Advertisement

Advertisement

सदभावना दिवस पर सीओ सिटी स्टाफ को दिलाई शपथ

 सदभावना दिवस पर सीओ सिटी स्टाफ को दिलाई शपथ

सद्भावना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम



हनुमानगढ़,। सद्भभावना दिवस के उपलक्ष पर शुक्रवार को सीओ सिटी कार्यालय में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सीओ सिटी श्री प्रशांत कौशिक ने जंक्शन स्थित कार्यालय में समस्त कार्यालय स्टाफ को जाति, सम्प्रदाय,क्षेत्र,धर्म,अथवा भाषा का भेदभाव किये बग़ैर समस्त भारत वासियो की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करते हुए हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत ओर संवैधानिक माध्यमो से सुलझाने की शपथ ग्रहण करवाई।इस दौरान सीओ सिटी कार्यालय स्टॉफ समेत मानव उत्थान समिति अध्यक्ष श्री लादू सिंह भाटी, श्री लोकनाथ शर्मा, कमांडो श्री राजेंद्र कुमार,ड्राईवर श्री गणेश,श्री सुरेश कुमार श्री संजय रावत श्री खुशी अम्लानी समेत समस्त कार्यालय स्टाफ मौजूद था।
----------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement