प्रातः 8 बजे खुलेगा स्लाॅट 15 हजार डोज और मिली

 आज 81 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

प्रातः 8 बजे खुलेगा स्लाॅट
15 हजार डोज और मिली
श्रीगंगानगर,। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान 21 अगस्त शनिवार को जिले में विभिन्न 81 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण के लिये प्रातः 8 बजे स्लाॅट खुलेगा तथा टीकाकरण प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगा।
आरसीएचओ डाॅ. एच.एस.बराड़ ने बताया कि 21 अगस्त को जिला मुख्यालय के 6 केन्द्रों सहित जिले में कुल 81 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। पूर्व में प्राप्त वैक्सीन का उपयोग करने के बाद शेष रही वैक्सीन का सदुपयोग किया जायेगा। इसके अलावा 15 हजार डोज जिले को और प्राप्त हुई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ