विधायक जांगिड़ ने किया शालीमार बाग में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पार्क और नाला निर्माण का शिलान्यास

श्रीगंगानगर,। सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ सादुलशहर विधानसभा की ग्राम पंचायत 6ए छोटी के शालीमार बाग काॅलोनी (6 जेड) पहुंचे जहां उन्होंने करीब 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पार्क एवं जल निकासी हेतु बनने वाले नाले के निर्माण का शिलान्यास किया। शालीमार बाग के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे और उन्होंने विधायक श्री जांगिड़ का जोरदार स्वागत किया।

विधायक श्री जांगिड़ ने वहां जनसभा को संबोधित किया और जनसुनवाई भी की। विधायक श्री जांगिड़ ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि सादुलशहर विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्रा का बिना किसी भेदभाव के विकास करवाया जाएगा। इस अवसर पर शालीमार बाग के निवासियों ने विधायक जांगिड़ के सामने उनकी बिजली, पानी की समस्याएं रखी, जिस पर विधायक जांगिड़ ने कहा कि शीघ्र ही काॅलोनी के सभी निवासियों को इस समस्या से निजात दिला दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ