आज बीएसएफ के जवान साइकिल रैली लेकर समेजा पहुंचे,लोगो ने स्वागत किया

 समेजा कोठी। फिट रहेगा जवान, तो फिट रहेगा हिंदुस्तान"


 साइक्लोथॉन: जम्मू से गुजरात तक बीएसएफ के जवान साइकल रैली कर रहे हैं।BSF की जम्मू से 15 अगस्त से शुरू होकर गुजरात जा रही साइकल रैली का रायसिंहनगर 156 बीएन बटालियन पहुँचने पर स्वागत किया, समेजा कोठी में भी जवानों का स्वागत कर हौंसला बढ़ाया।जवानों ने बच्चो के साथ फोटो भी खिचवाए। जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है और 2000 किलोमीटर की दूरी जम्मू से लेकर डांडी (गुजरात) तक का सफ़र 49 दिनों में साइकल से पूरा करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ