आबकारी के आलाधिकारियों ने मदिरा दुकान अनुज्ञा धारियों के साथ की बैठक, समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का दिया आश्वासन

आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई जारी, 4500 लीटर लाहण व 03 कच्ची भटटी नष्ट की   

 
हनुमानगढ़,। जिला आबकारी अधिकारी श्री चिमनलाल मीणा ने बताया कि आबकारी जोन बीकानेर के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्री अजीत सिंह राजावत की अध्यक्षता में गुरूवार को हनुमानगढ जिले के आबकारी अधिकारियों एवं वर्ष 2021-22 के मदिरा दुकानात अनुज्ञाधारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। 
                                 बैठक में मदिरा दुकानों के अनुज्ञा धारियों द्वारा मदिरा दुकानों के सुचारू रूप से संचालन किये जाने में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया जिसमें देशी मदिरा 40 यूपी व 50 यूपी अनुपात 80-20 का किये जाने, आरएमएल ब्राण्ड की पैकिंग अलग-अलग करने, प्रथम त्रैमासिक में अधिक उठाई गई गारंटी का समायोजन आगामी माहों में करने एवं अवैध हथकढ शराब व अवैध मदिरा कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई करने के सम्बन्ध में बताया गया। 
                              अतिरिक्त आबकाकी आयुक्त जोन बीकानेर के श्री अजीत सिंह राजावत ने बैठक में उपस्थित मदिरा दुकानात के अनुज्ञा धारियों को उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया एवं अनुज्ञाधारियों को मदिरा दुकान का सफलतापूर्वक संचालन करने व कठिनाई के सम्बन्ध में विभाग के अधिकारियों को लगातार अवगत कराने हेतु कहा गया। 
                             बैठक में जिला आबकारी अधिकारी श्री चिमन लाल मीणा ने बताया कि अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन बीकानेर के निर्देशन में गुरूवार को गांव गंगागढ़ में संयुक्त रूप से प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की गई कार्यवाही के तहत 4500 लीटर लाहण व 03 कच्ची भटटी नष्ट की गई। अवैध मदिरा कारोबार के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी है।
                            बैठक में आबकारी निरीक्षक श्री आशीष स्वामी, श्रीमती विद्या कुमारी, प्रहराधिकारी श्री कैलाशचन्द्र स्वामी श्री सुमेर सिंह कटेवा, श्री शीशराम श्री विनोद कुमार एवं मदिरा दुकानों के अनुज्ञाधारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ