Advertisement

Advertisement

सादुलशहर मे नशा मुक्ति कैम्प का आयोजन

श्रीगंगानगर, । जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार  पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन  द्वारा स्वास्थ्य एव शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला स्तर पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत व्यापार मंडल समिति सादुलशहर मे 6 अगस्त 2021 शुक्रवार को नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन पुलिस थाना सादुलशहर के सहयोग से किया गया।

 कार्यक्रम में नशा मुक्ति विशेषज्ञ डाँ0 रविकान्त गोयल ने मुख्य वक्ता के रुप मे अपने सम्बोधन मे कहा कि नशा व्यकित को बर्बाद कर देता है, नशा व्यक्ति को विवेक शुन्य बना देता है, जिससे व्यक्ति अच्छे बुरे मे भेद करने की क्षमता खो बैठता है, बुरे कार्य एव अपराध करने लगता है। अपने साथ-साथ अपने परिजनो व प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप मे सैकङो व्यक्तियो को तकलीफ पहुचाता है। परिजनों को चाहिए कि वे अपने बच्चो की गतिविधयो पर निगाह रखे, बच्चो से निरन्तर उनकी समस्याओ के सबंध में बातचीत करते रहे, बच्चो में अत्यधिक गुस्सा, अधिक खर्च, अधिक बैचेनी तथा अधिक रात तक जागना आदि लक्षण बच्चो के नशो में लिप्त होने की सम्भावना व्यक्त करते है, जिसका तुरंत इलाज करवा कर उन्हें नशा मुक्त करना चाहिए। डाॅ0 गोयल ने नशीले पदार्थो के दुषप्रभावो की जानकारी देते हुए नशो से बचने, बचाने व नशा मिटाने हेतु वैज्ञानिक उपायो की जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित जन समुह को जीवन भर नशा न करने की शपथ दिलवायी।
 सादुलशहर थानाधिकारी श्री सतवीर मीना पुनि. ने अपने संबोधन में  कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति  नशे के प्रभाव मे संगीन अपराध कर बैठता है, जिससे वह अपना जीवन  जेल की सलाखो के पीछे बिताने को विवश हो जाता है, इसलिये नशे से बचने मे ही समाज की भलाई है।
 इस अवसर पर  व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र खिचड ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक समय मे  नशे के सेवन मे अपना अमुल्य समय बर्बाद करना, अपना धन व स्वास्थ्य की बर्बादी करना सर्वथा मुखर्तापूर्ण  एवं हानिकारक है, नशो से बचने मे ही मानव की भलाई है। श्री खिचड ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान की जानकारी देते हुए इससे मिल रही सफलताओ पर प्रकाश डाला तथा  प्रत्येक को इससे जुङने का आह्वान किया। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष श्री प्रवेश गोयल, व्यापारी श्री राजेन्द्र, पत्राकार रवि गोयल व खूबी गोयल एवं स्वास्थकर्मी अम्बिका कुमारी सहित अनेक कस्बा वासियों ने कोरोना प्रोटोकाल की पालना  करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement