बीकानेर,। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने श्रावण मास के दूसरे सोमवार को रंगोलाई महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया।
ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने श्रावण मास के दूसरे सोमवार के दिन रंगोलाईं महादेव मंदिर में गणेश पूजन, पार्वती पूजन, नंदीश्वर पूजन के साथ पंचामृत से रूद्राभिषेक भी किया। उन्होंने भगवान शिव के रुद्रास्त्रधाय के वैदिक मंत्रोच्चार का पाठ भी किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव का प्रियतम महीना है, इस मास में भगवान शिव का जाप करने मात्र से मनुष्य के संकट दूर होते हैं। रुद्राभिषेक के अंत में डॉ. कल्ला द्वारा पुष्पमालओं के साथ भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान शिव की आरती के तत्पश्चात क्षमायाचना की गई। इस दौरान त्रिलोकी नारायण कल्ला, डॉ. बिट्ठल बिस्सा, अश्विनी कल्ला, पंडित अशोक व्यास आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे