स्वतंत्राता दिवस के उपलक्ष में गांव साधुवाली में किया वृक्षारोपण
न्यायिक अधिकारियों ने किया वृक्षारोपणश्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर जयपुर के निर्देशानुसार रविवार स्वतंत्राता दिवस के राष्ट्रीय पर्व समारोह पर सघन वृक्षारोपण/ वन रोपण अभियान का शुभारंभ श्री पवन कुमार वर्मा सचिव (अपर जिला एवं सत्रा न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गंगानगर के द्वारा ग्राम पंचायत साधुवाली की कल्याण भूमि में वृक्षारोपण कर किया गया।
श्री पवन वर्मा ने उपस्थित वाॅलिंटियर्स ग्रामीणों आदि को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा पेड़ों की रक्षा करने बाबत सुझाव दिया तथा वनों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान वहां पर ग्राम पंचायत साधुवाली ’सरपंच श्री राम बरावड’ एवं समाज सेवक संजय जी गेदर, राजेन्द्र जी जोशी, सुशील घोडेला, मनीराम घोडेला, अर्जुन स्वामी, रणवीर गोयल, सुमित किरोडिवाल, बृजेश शर्मा, अमन कम्बोज, नरेंद्र घोड़ेला, लालचंद सूबेदार आदि मोजुद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे