ई-मित्र की सेवा प्रदायगी में वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर ई-मित्र आईडी निलंबित

 ई-मित्र की सेवा प्रदायगी में वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर ई-मित्र आईडी निलंबित


हनुमानगढ़,।  ग्राम पंचायत डबली कलां में ई-मित्र संचालक श्री मोनू कियोस्क कोड K100172994 की सेवा प्रदायगी में वितीय अनियमितता करना पाया गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक श्री योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पंचायत समिति टिब्बी के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर की अनुशंसा केे आधार पर ई-मित्र कियोस्क संचालक श्री मोनू, कियोस्क कोड K100172994 की ईमित्र आई.डी पर 1000 रूपये की शास्ति आरोपित कर ईमित्र आईडी को 15 दिवस के लिए निलंबित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ