Advertisement

Advertisement

पीडि़त प्रतिकर स्कीम के चार एवं विधिक सहायता की स्वीकृति के तीन आवेदन पत्रों का किया निस्तारण



हनुमानगढ़, । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजीव मागो की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके चौंबर में राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम के तहत एवं विधिक सहायता की स्वीकृति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती संदीप कौर ने बताया कि बैठक में पीडि़त प्रतिकर स्कीम के चार एवं विधिक सहायता की स्वीकृति के तीन आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती संदीप कौर,  अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामरतन सौंकरिया, जिला पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि इंस्पेक्टर श्री इन्द्रचन्द मीणा,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिनिधि श्री रमेश कुमार ढालिया, बार संघ अध्यक्ष श्री मनजिन्द्र सिंह लेघा एवं लोक अभियोजक श्री उग्रसेन नैण उपस्थित थे।

                                     बैठक में सचिव द्वारा हेल्प टू चिल्ड्रन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसे बालक जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो और वे 01 मार्च, 2020 के पश्चात् अनाथ हो गए हैं अर्थात् जिनके माता अथवा पिता की मृत्यु 01 मार्च, 2020 से पश्चात् कोरोना अथवा अन्य कारणों से हो गई हो, को चिन्हित किया जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है। प्रतिनिधि जिला कलक्टर द्वारा उपरोक्त योजना के अधीन पात्र बालकों को सरकारी योजनाओं का अतिशीघ्र लाभ दिलवाए जाने हेतु आश्वासन दिया गया। लोक अभियोजक द्वारा भी उपरोक्त योजना के अधीन पात्र बालकों को चिन्हित करने व उनका आवेदन करवाने हेतु अवगत करवाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement