Advertisement

Advertisement

जिले को मिली तीन नई 104 एंबुलेंस’

 जिले को मिली तीन नई 104 एंबुलेंस’


श्रीगंगानगर। राज्य सरकार की ओर से जिले को तीन नई 104 एंबुलेंस दी गई है। इन वाहनों के जरिये गर्भवती महिलाओं सहित आपातकाल में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। तीनों एंबुलेंस को मंगलवार को जिला कलक्टर श्री ज़ाकिर हुसैन, न्यास सचिव डॉ. हरीतिमा एवं सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी मेहरड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। जिले को मिली एंबुलेंस गांव नाहरांवाली, हिंदुमलकोट और सरदारगढ़ क्षेत्र में सेवाएं देंगी। इस मौके पर डीपीएम विपुल गोयल, सीओआईईसी विनोद बिश्नोई एवं 104 एंबुलेंस प्रबंधक विकास ढिल मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement