Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यहां के नागरिकों के लिये सदैव स्नेह रहा हैः विधायक गौड़

 विधायक श्री गौड़ ने नाथावाली बाईपास से किसान चौक होते हुए पदमपुर बाईपास तक 17.80 करोड़ की लागत से 8.25 किलोमीटर लम्बी फोर लेन सड़क का शिलान्यास किया


मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का यहां के नागरिकों के लिये सदैव स्नेह रहा हैः विधायक श्री गौड़
श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि मैं चाहे गंगानगर में रहू या जयपुर में मेरा हर एक पल गंगानगर की जनता एवं विकास कार्यों के लिये समर्पित रहता है। मैं हर पल हर क्षण गंगानगर के विकास को लेकर कार्य करता हूॅ। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य यहां के नागरिकों की सेवा व विकास के नये आयाम स्थापित करना है।
श्री गौड़ बुधवार को नाथावाली से पदमपुर बाईपास तक 17.80 करोड़ से बनने वाले फोर लेन सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सड़क की मरम्मत के लिये 3 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिर मैनें इस सड़क को फोर लेन बनाने तथा डिवाईडर सहित सुन्दर सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार करवाकर भिजवाया तथा माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह कर 17 करोड़ 80 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत करवाई। आने वाले लगभग एक वर्ष में बहुत ही सुन्दर फोर लेन सड़क आमजन को मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर शहर में गत ढ़ाई वर्षों में लगभग 100 करोड़ से अधिक की राशि की सड़के बनाई गई है। शहर के चारों ओर सड़के बनने व स्वीकृत होने से रिंग रोड़ के अनुरूप सड़कों का विकास होगा।
श्री गौड़ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने सदैव इस क्षेत्रा के नागरिकों को स्नेह दिया है। जिले में मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रगति पर है तथा आगामी वर्ष में 100 सीटों के साथ कक्षाएं प्रारम्भ होगी। जिले में कृषि महाविधालय में 60 छात्रा अध्ययनरत है तथा अब 120 सीटें हो गई है । उन्होंने कहा कि गंगानगर शहर की हर गली, हर वार्ड के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रा में भी सड़के व नालियों का निर्माण होने से विकास का एक नया दौर प्रारम्भ हुआ है, जिसका लाभ नागरिकों को मिलेगा।
विधायक श्री राजकुमार गौड़ के विधायक बनने के पश्चात लगातार श्रीगंगानगर में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित हो रहे है। श्रीगंगानगर में एक के बाद एक नये विकास कार्यों के स्वीकृत होने व प्रारम्भ होने से यहां के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी तथा जिला प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। श्री गौड़ ने कहा कि गंगानगर जिले में विकास के नये आयाम स्थापित हो, इसको लेकर सदैव प्रयत्नशील रहता हूॅ तथा राजस्थान विधानसभा सत्रा के दौरान भी गंगानगर विकास को लेकर निरन्तर जयपुर में उच्च अधिकारियों से मुलाकात की तथा परियोजनाओं को गति दिलवाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जिले के नागरिकों के लिये जो परियोजना स्वीकृत हो, उसे निर्धारित समय में पूर्ण करवाना मेरा उद्देश्य है। विधायक गौड़ ने मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत का मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज व गंगानगर की सड़कों के लिए ऐतिहासिक बजट से देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में श्री कालूराम मेघवाल, श्री पदम कौशिक, श्री कपिल असीजा, श्री तरसेम गुप्ता, श्री प्रेम नायक, श्री शिवदयाल गुप्ता, मनिन्द्रर कौर नन्दा, भूपेन्द्र कौर टूरना, नमिता सेठी व श्रीमती कमला विश्नोई ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में पार्षद सर्व श्री विनोद कौशिक, कुसुम कौशिक, रमेश शर्मा, दलीप लामा, पाल सिंह गिल, प्रेम नायक, गुरमित सिंह गिल, अक्षय डागला, दीपक मिढ्ढ़ा, सुनिल यादव, राजकुमार जोग, सागर गर्ग, लयाकत अली, पदम कौशिक, हेमंत रासरानिया, विजेन्द्र स्वामी, पप्पु चौधरी, रिंकु मिढढा, लोकेश सिहाग, वीएस नेण, ओमप्रकाश शर्मा, सुरेश खुगट, पूर्व सरपंच 4एलएल समंदर सिंह, जेपी श्रीवास्तव, कमला बिश्नोई, मनेन्दर कौर नन्दा, भूपेन्द्र कौर, राजेन्द्र कोनी, कालूराम मेघवाल, शिवदयाल गुप्ता, नमिता सेठी, श्याम लाल शेखवटी, सोहन नायक, जगदीश नेण, सरपंच  बेअंत सिंह, सरपंच देशराज, सरपंच प्रगट सिंह गिल, सरपंच समरजीत सिंह, सरपंच अवतार सिंह, सरपंच गुरवीन्द्र, सरपंच मोहन रणवा, सरपंच चाणनराम, सरपंच तरसेम उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement