11 उचित मूल्य दुकानदारों कोे कारण बताओ नोटिस जारी
हनुमानगढ़, । सीडिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर नगरपरिषद् क्षेत्र हनुमानगढ़ के 11 उचित मूल्य दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। डीएसओ श्री राकेश न्यौल ने बताया कि सीडिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर नगरपरिषद् क्षेत्र हनुमानगढ़ के 11 उचित मूल्य दुकानदारों कृष्णा वार्ड 26, सीमा देवी / ओमप्रकाश वार्ड 30, राजरानी / ओमप्रकाश वार्ड 39. महिला सहकारी भण्डार वार्ड 39 सी, सुरेन्द्र कुमार / रामचन्द्र वार्ड 41. शंकरलाल / मोहनलाल वार्ड 44 मोहनलाल / शंकरलाल वाड 16, सोमचन्द / अमीचन्द वार्ड 23 पवन कुमार / रामप्रताप वार्ड 42 शंकुतला / हंसराज वार्ड 18, रामनारायण वार्ड 25 को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।
डीएसओ श्री न्यौल ने बताया कि जिले में जन आधार राशनकार्ड मैपिंग पायलट प्रोजेक्ट के तहत नगरपालिका क्षेत्र हनुमानगढ़, संगरिया एवं पंचायत समिति क्षेत्र नोहर, रावतसर में सीडिंग कार्य किया जा रहा है। इस हेतु मैपिंग प्रपत्र उचित मूल्य दुकानदारों के द्वारा भरकर चिन्हित ई मित्रा केन्द्रों द्वारा सीडिंग की जा रही है। अतः उक्त चारा ब्लॉक्स हेतु जिले को कुल 28143 परिवारों की सीडिंग की जानी है एवं उक्त कार्य दिनांक 30.09.2021 तक पूर्ण किया जाना है। जिले में आज दिनांक तक मात्र 23 प्रतिशत परिवारों की ही सीडिंग हुई है।
सीडिंग की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर जिला कलक्टर के निर्देश पर रसद विभाग तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सीडिंग का कार्य करने से मना करने तथा उक्त कार्य में लापरवाही बरतने पर नगरपरिषद् क्षेत्र हनुमानगढ़ के 6 ई मित्रा केन्द्रों को 15 दिवस के लिए निलम्बित किया गया है। वहीं 11 उचित मूल्य दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे