Advertisement

Advertisement

ई-मित्र संचालकों द्वारा राशन कार्ड से सीडिंग के कार्य में लापरवाही करने पर 6 ई-मित्रों की आईडी निलंबित

 ई-मित्र संचालकों द्वारा राशन कार्ड से सीडिंग के कार्य में लापरवाही करने पर 6 ई-मित्रों की आईडी निलंबित


हनुमानगढ़,। जन आधार कार्ड की राशन कार्ड से सीडिंग का कार्य करने से मना करने तथा उक्त कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिले में 5 ई-मित्र संचालकों की कियोस्क आईडी निलंबित की गई है।  सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक श्री योगेन्द्र कुमार ने बताया कि जिन पांच ईमित्र संचालकों की आईडी निलंबित की गई है उनमें हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित ई-मित्र संचालक श्री अनिल कुमार कियोस्क कोड  K15026741ए  श्री असलम अली कियोस्क कोड  K100172476 वार्ड नम्बर 10 के ई-मित्र संचालक श्री रिंकु शर्मा कियोस्क कोड K10085117ए श्री अंकित कुमार कियोस्क कोड  K100207859ए हनुमानगढ़ टाउन के ई-मित्र संचालक श्री विनोद शाक्य कियोस्क आईडी  K100153679ए व श्री मनप्रीत सिंह कियोस्क कोड  K100164902 शामिल हैं। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक श्री योगेन्द्र कुमार ने बताया कि ब्लॉक हनुमानगढ़ के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर की अनुशंसा केे आधार पर सभी पांचों ई-मित्र कियोस्क संचालकों की ईमित्र आई.डी को 15 दिवस के लिए निलंबित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement