अनुप्रति योजना में ऑनलाईन आवेदन 15 अक्टूबर तक
श्रीगंगानगर,। ’ मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’’ के अन्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं सामान अवसर प्रदान कर कोचिंग करवाने हेतू अल्पसंख्यक समुदाय के पात्रा अभ्यर्थियों से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एसएसओ पोर्टल (http://sso.rajasthan.gov.in) पोर्टल पर 15 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अजय कुमार भार्गव ने बताया कि इस योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के वे छात्रा-छात्राएं पात्रा होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये प्रति वर्ष से कम हो या जिनके माता पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे-मैट्रिक लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हो। योजना के यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आर.ए.एस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, आरपीएससी द्वारा आयोजित सब-इंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे-मैट्रीक में पे लेवल 10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं, रीट परीक्षा, आरपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे पटवारी, कनिष्ठ सहायक, पूर्व की ग्रेड-पे 2400 तथा वर्तमान में पे लेवल 5 से ऊपर तथा पूर्व में ग्रेड-पे 3600 एवं पे-लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं, कॉन्सटेबल परीक्षा, इंजीनियरींग/मेडीकल प्रवेश परीक्षा, क्लैट परीक्षा के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थी आवेदन कर पायेंगें। प्रतिष्ठित संस्थानों से कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्रा-छात्राओं को आवास/भोजन के लिए वर्ष में 40000 रूपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध करवायी जायेगी बशर्ते उन्हें इस कोचिंग के लिए अपना आवास छोडकर किसी अन्य शहर में इस कोचिंग के लिए आकर रहना पडेगा। यह 40000 रूपये की अतिरिक्त राशि का व्यय विभाग द्वारा भी इस उद्धेश्य के लिए भी किया जा सकता है कि यदि विभाग द्वारा ऐसी कोचिंग के लिए आवासीय भोजन इत्यादि की व्यवस्था की जा रही हो।
योजना एंव पात्राता का विस्तृत विवरण नोडल विभाग सामाजिक एंव न्याय आधिकारिता विभाग की विभागीय वेबसाईट www.sjerajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे