श्रम विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने 2 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
हनुमानगढ़,। बालश्रम रोकने को लेकर श्रम विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को टाउन में 5 स्थानों पर रेड की गई। जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्री अमरचंद लहरी ने बताया कि बालश्रम संबंधी सूचना पर श्रम निरीक्षक श्रीमती ममता रानी, पुलिस उपनिरीक्षक श्रीमती संजू ने मय स्टाफ के टाउन में सुभाष चौक के पास आनंद स्वीट होम और विक्की बर्तन स्टोर से 2 बाल श्रमिकों को अवमुक्त करवाया एवं नियोजकों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि बालश्रम के विरुद्ध जिले भर में अभियान जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे