Advertisement

Advertisement

Sameja kothi- कीटनाशक के प्रभाव से महिला की मौत

 समेजा कोठी। आज थाना क्षेत्र के गांव करणी सर में एक 22 वर्षीय महिला पूजा पत्नी अमरलाल बाबरी की कीटनाशक के प्रभाव से मृत्यु हो गई।मृतक महिला के पति ने पुलिस को बताया कि 3 -9-2021 को 6 केएसडी के खेत मे नरमे की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करते वक्त जहर के प्रभाव से पत्नी पूजा को उल्टी आने लग गई।इलाज के लिए रायसिंहनगर के मिश्रा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण गंगानगर के नागपाल किडनी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया यहा आज दोपहर दौरान इलाज मृत्यु हो गई।आज मृतक महिला के पति अमरलाल व मृतक महिला के पिता रण जीत सिंह निवासी 4 एलएसएम ने मर्ग दर्ज कराई है।शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।मामले की जांच अनूपगढ़ एसडीएम पवन कुमार कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement