खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा का आयोजन संभाग स्तर पर 22 से 23 सितम्बर

 खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा का आयोजन संभाग स्तर पर 22 से 23 सितम्बर

श्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा विभिन्न खेलों हेतु संचालित खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा का आयोजन संभाग स्तर पर 22 से 23 सितम्बर 2021 को किया जा रहा है।
जिला खेल अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी 17 सितम्बर तक जिला क्रीडा परिषद महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में या संभाग मुख्यालय में आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर जमा करवा सकते है। आवेदन पत्रा एवं विस्तृत जानकारी वेबसाईटः www.rssc.in डाउनलोड किया जा सकता है। चयन स्पर्धा में बैटरी टेस्ट व खेल कौशल के आधार पर चयन किया जायेगा। खिलाड़ी की आयु बालक वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष तथा अधिकतम 16 वर्ष है, बालिका वर्ग में न्यूनतग 13 वर्ष तथा अधिकतम 17 वर्ष है। बास्केटबाल में बालक सीनियर वर्ग में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 20 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। सीनियर बालक वर्ग बास्केटबाल अकादमी जयपुर में नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ियों को ही रखा जायेगा। खिलाड़ी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। खिलाड़ी को कोविड गाईडलाइन की पालना करनी होगी। सभी खेल अकादमियों में अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को आवास, भोजन, शिक्षा एवं सीमित चिकित्सा सुविधा क्रीडा परिषद द्वारा निशुल्क दी जायेगी।
---------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ