Advertisement

Advertisement

प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगा टीकाकरण

 आज 410 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगा टीकाकरण
श्रीगंगानगर, 16 सितम्बर। कोविड-19 टीकारकण अभियान के दौरान गत दिवस जिले को मिली 1.25 लाख डोज में से शेष रही डोज का टीकाकरण 17 सितम्बर 2021 शुक्रवार को जिले के विभिन्न 410 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगा।
आरसीएचओ डॉ0 एच.एस. बराड़ ने बताया कि जिला चिकित्सालय श्रीगंगानगर में ऑनलाईन टीकाकरण किया जाएगा, जिसका स्लॉट प्रातः 8 बजे खुलेगा तथा टीकाकरण भी प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगा। जिले के अन्य केन्द्रों पर ऑफलाईन टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। उन्होने बताया कि 16 सितम्बर 2021 को 28 हजार 612 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। वर्तमान में जिले में एक लाख से अधिक डोज शेष है, इसको लेकर 17 सितम्बर 2021 को शत-प्रतिशत डोज का सद्पयोग करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने भी चिकित्सा अधिकारियों के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि जिले को कोविड-19 की आवंटित डोज का जितना जल्दी हो सके, सद्पयोग कर नागरिकोें का टीकाकरण किया जाए।
जिला मुख्याल पर होगा टीकाकरण
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर शिव मंदिर गुरूनगर, गुरूद्वारा वार्ड नम्बर-12 यूपीएचसी वार्ड नम्बर 4 व 5, गुरूद्वारा गली नम्बर-3 वार्ड नम्बर-57, महात्मा गांधी अंग्रेजी विधालय इन्द्रा चौक, यूपीएचसी गुरूनानक बस्ती, यूपीएचसी अर्बन नम्बर-2, दिल्ली पल्बिक स्कूल प्रेमनगर, जयभारत पब्लिक स्कूल सेतिया फार्म, कुम्हार धर्मशाला चहल चौक, महाराजा अग्रसेन चिकित्सालय, ईएसआईसी डिस्पेंसरी, गुरूद्वारा पुराना डीटीओ कार्यालय पुरानी आबादी, किड्सवैली कांवेंट स्कूल तथा यूपीएचसी पुरानी आबादी श्रीगंगागनर में प्रातः 8 बजे से टीकाकरण किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement