Advertisement

Advertisement

रायसिख समाज ने सभा का आयोजन किया

 रायसिख समाज ने सभा का आयोजन किया



समेजा कोठी। (सतवीर सिंह)  राजस्थान रायसिख सभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. गुरदीप सिंह बुक ने मंगलवार को सरदार वीर सिंह की अध्यक्षता में रायसिख सभा का आयोजन 43 पीएस में किया गया।जिसमे रायसिख समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया व अपने विचार व्यक्त किए।समाज के अध्यक्ष गुरदीप सिंह ने ने अपने संबोधन में कहा कि रायसिख समाज की एकता की जरूरत है।साथ ही समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की बात कही।सभा में रायसिख समाज के प्रदेश महासचिव हरनाम सिंह 22 एमडी ने भी विचार व्यक्त किए।मौके पर सदस्यता फार्म भी भरे गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement