आरपीएफ ने यात्रियों के सामान को चोरी करते चोरों को रंगे हाथ पकड़ा
श्रीगंगानगर,10 सितम्बर। उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिये सदैव प्रयासरत् रहता है और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा जाता है। रेलवे सुरक्षा बल पूर्ण सजगता और मुस्तैदी के साथ कार्य कर यात्रियों तथा उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से जयपुर रेलवे स्टेशन पर 3 सितम्बर 2021 को अपराध रोकथाम टीम द्वारा प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर यात्रियों का सामान चोरी करते हुए दो महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ा, जिनसे चोरी किये गये पैन कार्ड एटीएम कार्ड तथा 8000 रूपयें नकद बरामद कर जीआरपी जयपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया। जिस पर जीआरपी द्वारा आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया, इसके साथ ही 4 सितम्बर 21 को रेलवे सुरक्षा बल टॉस्क टीम जयपुर द्वारा पूछताछ केन्द्र के पास यात्राी का मोबाईल चुराकर भागते हुए व्यक्ति को पकड़ा जिससे चोरी किया गया एक मोबाईल कीमत लगभग 12000 रुपयें बरामद कर जीआरपी को सुपूर्द किया। जिस पर जीआरपी द्वारा आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।
उन्होने बताया कि 6 सितम्बर 2021 को रेलवे सुरक्षा बल हिसार स्टॉफ द्वारा मुसाफिर खाने में बैठे संदिग्ध व्यक्ति को शक के आधार पर तलाशी लेने पर यात्रियों के चुराये हुए दो मोबाईल कीमत लगभग 12500 रूपयें तथा कुछ जरूरी दस्तावेज बरामद किये जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी हिसार सुपूर्द किया गया। जिस पर जीआरपी द्वारा आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। 6 सितम्बर 2021 को श्रीगंगानगर स्टेशन के वेटिंग हॉल से यात्राी का मोबाईल चोरी होने की घटना पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान कर रेल परिसर से पकड़ा, जिससे चोरी हुआ मोबाईल कीमत 10,000 रूपयें बरामद अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी श्रीगंगानगर को सुपूर्द किया गया। जिस पर जीआरपी द्वारा आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे