Advertisement

Advertisement

पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव का कार्यक्रम

 पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव का कार्यक्रम

श्रीगंगानगर,। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचातयी राज संस्थाओं में ग्राम पचायतों में रिक्त पदों पर सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि उपचुनाव के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 20 सितम्बर को लोक सूचना जारी की जायेगी। नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत करने की तिथि 22 सितम्बर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 23 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से तथा 23 सितम्बर को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापिस लिये जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। 28 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी। 29 सितम्बर को उपसरपंच का चुनाव होगा। उपसरपंच चुनाव के लिये प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक नोटिस, 10 बजे बैठक प्रारम्भ, 11 बजे तक नाम निर्देशन व प्रस्ताव प्रस्तुतीकरण, 11.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 11.30 से 12 बजे तक अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना व चुनाव चिन्ह का आंवटन, यदि आवश्यक हुआ तो दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदान तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement