Advertisement

Advertisement

सुदृढ़ राष्ट्र निर्माण में आंगनबाड़ी केन्द्रों की है महत्वपूर्ण भूमिका- श्री भूपेन्द्र चौधरी

 सुदृढ़ राष्ट्र निर्माण में आंगनबाड़ी केन्द्रों की है महत्वपूर्ण भूमिका- श्री भूपेन्द्र चौधरी


जिला स्तरीय पोषण सेमीनार में बोले श्री भूपेन्द्र चौधरी 
जिला स्तरीय पोषण वर्कशॉप में गोद भराई, अन्न प्रासन्न व सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

हनुमानगढ़, / पोषण माह के अंतिम दिन गुरूवार को जंक्शन में सौ फीट रोड़ पर आरएस होटल में जिला स्तरीय पोषण वर्कशॉप/सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें गोद भराई, अन्न प्रासन एवं जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्र चौधरी और विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल, नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष श्री सुमित रणवां, श्री गुरमीत सिंह चंदड़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामरतन सौंकरिया ने की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने ग्यारह गर्भवती महिलाओं को ''गोद भराई किट'' प्रदान कर गोद भराई करवाई गई और ग्यारह शिशुओं को अपने हाथों से अन्न प्रासन करवाया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने गोद भराई एवं अन्न प्रासन की महता बताई  और समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से समाज में इनकी महता के बारे में बताने का आग्रह किया गया। जिले में उत्कृष्ट करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, सहायिका एवं महिला पर्यवेक्षकों को सम्मानित किया गया।
                                  इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोेधित करते हुए श्री भूपेन्द्र चौधरी द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र ही वह प्लेटफार्म है जो गर्भ में पल रहे शिशुओं की देखभाल से लेकर उनके पोषण एवं स्वास्थ्य का समुचित ध्यान रखते है। स्वस्थ बच्चों का पालन पोषण कर सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण करते है। उन्होने आंगनबाड़ी कार्मिको के माध्यम से स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।
                                 अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामरतन सौंकरिया द्वारा आंगनबाड़ी कार्मिको की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई और अपने नियमित कार्यो के आलावा कोविड के दौरान किए गए कार्यो की सराहना की साथ ही जिले में कुपोषित बच्चो की पहचान कर उनको एम.टी.सी सेन्टर रेफर करने की अपील की।
                               नगरपरिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल ने बताया कि हमारे जिले में अल्प मानदेय होने के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहुत अच्छे ढंग से कार्य कर रही है। घर-घर जाकर न केवल वह आईसीडीएस की सेवाएं प्रदान करती है, अपितु सभी विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं को भी आम जन तक पहुंचाने में महती भूमिका अदा करती है। श्री सुमित रणवां द्वारा सम्मानित होने वाली समस्त महिलाओ को बधाई दी गई एवं भविष्य में और उत्साह के साथ कार्य करने के लिए कहा गया। श्री गुरमीत सिंह चंदड़ा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्मिको की घर-घर तक पहुंच है और सरकार की सभी योजनाओ का लाभ आम जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। 
                               इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश कुमार सोलंकी द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। श्री सोलंकी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग टीम स्प्रिट के साथ काम कर रही है। जिसके चलते हमारा जिला प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में योजना के प्रारंभ से ही प्रथम स्थान पर चल रहा है। पोषण अभियान में भी हनुमानगढ़ ब्लॉक अखिल भारतीय स्तर पर सम्मानित हो चुका है और पोषण माह के अन्तर्गत भी हनुमानगढ़ जिला अग्रणी जिलो में शामिल है।
                             कार्यक्रम में सीडीपीओ हनुमानगढ़ श्रीमती सुनीता शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती हेमलता, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री राजीव कुमार भोजक, सहायक लेखाधिकारी श्री सुरेश कुमार, महिला पर्यवेक्षक- श्रीमती रजनी, श्रीमती कमलजीत कौर, श्रीमती मधु महाजन, श्रीमती पुष्पा रानी, श्रीमती टीना डोडा, श्रीमती गुलजारा, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती सीमा आर्या, श्रीमती प्रोमीला, श्रीमती विद्या देवी, श्रीमती दीपमाला, श्रीमती अमृतपाल कौर, श्रीमती मीना कुमारी एवं विभाग के कार्मिक श्री मदन सुखीजा,श्री अनिल सिहाग,  श्री राजेश लेखरा, श्री करण शर्मा, श्री राहुल बोयल, श्री सुशील कुमार एवं श्री सुरेन्द्र कुमार, श्रीमती नेहा शर्मा, श्री मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement