कस्बे के किसी भी वार्ड व गांव में आने वाले समय में पेयजल संकट नही रहेगा-श्री अमित चाचाण
1 करोड़ की पेयजल योजनाओं के शिलान्यास समारोह में बोले नोहर विधायक श्री अमित चाचाण
हनुमानगढ़,। कस्बे के कोई भी वार्ड व क्षेत्र के किसी भी गांव में आने वाले समय में पेयजल संकट नहीं रहेगा। कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के लिये पेयजल समस्या के समाधान हेतु करोड़ों रुपये की योजनाएं स्वीकृत कराई जा चुकी है। अनेक गांवों में कार्य पूर्ण हो चुका है। दर्जनों गांवों में कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। ये कहना है नोहर विधायक श्री अमित चाचाण का। जो शनिवार को शहरी जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 1 करोड़ रुपये की पेयजल योजना के शिलान्यास के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पूर्व पालिकाध्यक्ष श्री राजेन्द्र चाचाण, पंचायत समिति प्रधान श्री सोहन ढील, पालिकाध्यक्ष श्रीमती मोनिका खटोतिया, श्री श्रवण तंवर, उप प्रधान श्री रामकुमार सैनी, पालिका उपाध्यक्ष श्री रूस्तम चावली सहित अनेक जनप्रतिनिधि व कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
यहां योजना के तहत श्री शंकर कल्याण द्वार में 300 किलोलीटर की पेयजल टंकी का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा कस्बे के सेक्टर नं. 5 में पाईप लाईन डाली जाएगी। 3850 मीटर नई पाईप लाईन डाली जाएगी। इस मौके पर विधायक श्री अमित चाचाण ने कहा कि पूरे क्षेत्र का एक समान रूप से विकास करवाया जा रहा है। उन गांवों में पेयजल योजनाए स्वीकृत करवाई है। जिनमें कई वर्षो से पेयजल संकट बना हुआ था। पानी भंडारण के लिये थालडक़ा में 5 बीघा भूमि आवंटन करवाई गई है। विधायक ने बताया कि कस्बे के बाहरी क्षेत्र के लिए अलग से पेयजल योजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है।
गौरतलब है कि कस्बे के सेक्टर नं. 5 में पिछलें कई वर्षो से पीने के पानी का संकट बना हुआ था। जिसके बाद विधायक श्री अमित चाचाण ने इस संबंध में अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिये थे। उक्त योजना पूरी होने पर सेक्टर नं. 5 के अलावा आस-पास के वार्डो में नागरिकों को पूरे प्रेशर से पेयजल आपूर्ति मिल सकेगी। इस मौके पर सेक्टर नं. 5 के निवासियों ने विधायक श्री चाचाण का आभार जताते हुए बताया कि वर्षो बाद उनकी पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा। इस मौके पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री ताराचंद पिलानिया ने क्षेत्र में चल रही विभिन्न पेयजल योजनाओं कि जानकारी दी।
इस मौके पर सेक्टर नं. 5 समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद शर्मा, श्री देवीलाल थोरी, पार्षद श्री अमित सोनी, श्री जगदीश पूनिया, पार्षद श्री सुरेन्द्र सैनी, पार्षद श्री शेरसिंह, महावीर पांडिया,श्री महिपाल सैनी,श्री रामकुमार टिडियासर,श्री डालूराम सैलपाड़, डॉ. जयदेव इन्दोरिया,श्री फूलाराम सिहाग,श्री महावीर गोठड़ीवाल,श्री गोविन्द लाटा,श्री सुरेश तिवाड़ी,श्री पूर्णचंद सैनी, श्री सुरेन्द्र शर्मा,श्री नियामत अली,श्री मेघाराम शर्मा, श्री विनोद सिद्धमुखवाले, एडवोकेट श्री के.एल. मित्रुका,श्री दलीप बैनीवाल, श्री ओम खटोतिया, श्री मुरारी पारीक,श्री महबूब आईतान,श्री प्रदीप सेवग, श्री चानणराम कड़वासरा, श्री संतलाल सैनी,श्री प्रेमप्रकाश, पार्षद श्री मुकेश मिश्रा, श्री सुरेंद्र पारीक,श्री कमल तवर,श्री हरदत्त सींवर,श्री प्रयाग नाई, श्री अंजनी शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री प्रदीप पुरोहित ने किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे