श्रीगंगानगर, । पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ के द्वारा मछली पालन व्यवसाय का वैज्ञानिक विधि से प्रबंधन तथा कोरोना टीकाकरण जागरूकता विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया।
केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ0 राजकुमार बेरवाल ने कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण करवाने तथा इससे बचने के लिए मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी। प्रशिक्षण शिविर में डॉ0 अनूप कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र संगरिया ने मछलियों की विभिन्न प्रजातियों एवं उनमें आहार प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया प्रशिक्षण शिविर में केंद्र के डॉ0 अनिल घोड़ेला तथा डॉ0 मनीष कुमार सेन ने मछलियों के लिए तालाब तैयार करने की विधि को विस्तार पूर्वक बताया तथा पानी के साथ बाहर से आने वाली मछलियों को तालाब में आने से रोकने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाने की सलाह दी तथा पानी में रहने वाले अन्य जीव-जंतुओं जैसे मेंढक आदि को नियंत्रण करने के बारे में विस्तार से बताया तथा मछलियों को संपूर्ण आहार कैसे दिया जा सकता है व एक स्थान पर भोजन देने से मछलियां अच्छी बढ़वार करती है पानी में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण मछलियों की मृत्यु होने लगती है इसलिए तालाब में पानी के स्तर को पर्याप्त रखना चाहिए और पानी में ऑक्सीजन की मात्रा को बनाए रखने के लिए पानी को हिलाते रहना चाहिए।शिविर में शिव सिंह पवार निदेशक पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान श्री गंगानगर ने संस्थान द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया शिविर में लगभग 23 पशुपालकों ने भाग लिया
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे