Advertisement

Advertisement

स्वच्छता को लेकर यात्रियों को किया जागरूक रीट परीक्षार्थियों के लिये अतिरिक्त डस्टबिन लगवाये

 स्वच्छता को लेकर यात्रियों को किया जागरूक

रीट परीक्षार्थियों के लिये अतिरिक्त डस्टबिन लगवाये


श्रीगंगानगर, । रेलवे में 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता को लेकर यात्रियों को जागरूक करने का अभियान चला।
 जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि शनिवार को स्टेशन अधीक्षक श्री दिनेश त्यागी, सफाई निरीक्षक श्री मुकेश मीणा, सीएमआई श्री रणजीत, आरपीएफ, जीआरपी स्टाफ, कमर्शियल स्टॉफ व अन्य कर्मचारियों ने अभियान के अंतर्गत स्वच्छ्ता के संदेश से यात्रियों को अवगत करवाते हुए साफ सुथरा वातावरण बनाये रखने का आव्हान किया गया। इस मौके पर बड़ी बात यह रही कि गन्दगी फैलाने पर अर्थदंड का कोई भी मामला नही बना। बिना मास्क के कुछ यात्रियों को जरूर अर्थदंड लगाया गया।
अभियान के अंतर्गत स्वच्छ्ता के फ्लेक्स लगवाने के अतिरिक्त रीट परीक्षार्थियों की भीड़ की आशंका के दृष्टिगत स्टेशन परिसर में अतिरिक्त डस्टबिन रखवाये गये हैं। स्वच्छता के लिये माइक से बार-बार उद्घोषणा भी करवाई गयी। (

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement