रीट परीक्षा के लिये 6 एरिया/कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री जाकिर हुसैन ने रीट 2021 परीक्षा के दौरान श्रीगंगानगर में भीड़-भाड़ एवं कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से 6 एरिया/कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।उन्होंने बताया कि उपखण्ड क्षेत्रा श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, पदमपुर, सादुलशहर के लिये राजस्व अपील अधिकारी श्री प्रवीण कुमार को तथा उपखण्ड क्षेत्रा रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घडसाना, श्रीविजयनगर, सूरतगढ़ के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। पुलिस थाना सदर श्रीगंगानगर क्षेत्रा के लिये जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया को, पुलिस थाना पुरानी आबादी क्षेत्रा के लिये अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुकेश बारेठ को, पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्रा के लिये आयुक्त नगरपरिषद श्री सचिन यादव तथा पुलिस थाना जवाहरनगर श्रीगंगानगर क्षेत्रा के लिये तहसीलदार श्री संजय कुमार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे