मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के हो प्रयास जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश

 मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के हो प्रयास

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश
श्रीगंगानगर, । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग राजस्थान के शासन सचिव के निर्देशानुसार मानसून प्रारम्भ होते ही मच्छरजनित बीमारियां यथा मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया के रोगियों की संख्या न बढ़े, इसको लेकर सावधानी व सफाई की आवश्यकता है।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, जिले के समस्त एसडीएम, समस्त बीडीओ, सीएमएचओ, पीएमओ, आयुक्त नगरपरिषद, तहसीलदार तथा सभी स्थानीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई व्यवस्था, पर्यावरण प्रबंधन करते हुए फोगिंग कार्य इत्यादि पर पूरा ध्यान दिया जाये। ऐसे अधिक जोखिम वाले क्षेत्रा जहां पर मच्छरों का घनत्व अधिक है, ऐसे स्थानों को अविलम्ब चिन्हित कर शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्रा में पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के स्तर से समयबद्ध रूप से फोगिंग करवाना सुनिश्चित किया जाये। मच्छरों से बचाव के लिये आमजन को जागरूक किया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ