सीनियर स्टेट काल्विनशील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता का जिला कलक्टर ने किया शुभारम्भ
शहर में या शहर के नजदीक एक और क्रिकेट ग्राउंड तैयार करने का किया जाएगा भरसक प्रयास - जिला कलक्टर
सीनियर स्टेट कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह में बोले जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल
हनुमानगढ़,। जिले में राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्र सीनियर स्टेट कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरूवार को समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल, विशिष्ट अतिथि विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री एम आर बिश्नोई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपरिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल ने की। प्रतियोगिता कीं शुरूआत अतिथियों द्वारा खिलाडि़यों का परिचय लेकर की गई। उद्धाटन मैच हनुमानगढ़ व चूरू के मध्य खेला गया। अतिथियों ने भी कुछ देर क्रिकेट मैच देखा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने कहा कि हनुमानगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और जिला क्रिकेट संघ द्वारा हनुमानगढ़ में क्रिकेट के लिये निरन्तर किये जा रहे प्रयास भी सराहनीय है। उन्होने कहा कि नगरपरिषद क्षेत्र में अगर क्रिकेट मैदान के लिये उचित जगह नही मिलती तो शहर के नजदीक ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट मैदान के लिये सर्वे करवाकर जि़ला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों को मौक़ा दिखाकर उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि खेल प्रतिभाओं को उचित मंच दिलवाने के लिये हर संभव प्रयास किये जाएंगे। उन्होने कहा कि खेलों से खिलाड़ी का मानसिक व शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही खिलाड़ी में नेतृत्व शक्ति का भी विकास होता है। कोरोना काल में फिटनेस की अब ज्यादा जरूरत महसूस हो रही है। लिहाजा लोग खेलों से जुडकर फिटनेस को अच्छा रखें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने जिला क्रिकेट संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता हनुमानगढ़ में होना सराहनीय है। उन्होने आश्वस्त किया कि हनुमानगढ़ में क्रिकेट की प्रतिभाओं को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये क्रिकेट मैदान के लिये जगह उपलब्ध करवाई जायेगी।
इससे पहले जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री मनीष धारणियां ने बताया कि उत्तर क्षेत्र की सीनियर स्टेट कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता हनुमानगढ़ में 11 साल बाद हो रही है। जो 2 से 4 सितम्बर तक आयोजित होगी। इसमें 50 ओवर के 6 मैच आयोजित होंगे। उक्त प्रतियोगिता में से चयनित दो टीमें सुपरलीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। उन्होने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में झुंझुनूं, चूरू,श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ की टीमें भाग ले रही है। तीन दिन में कुल 6 मैच होंगे जो कि जिला क्रिकेट क्लब व एसकेडी विश्वविद्यालय क्रिकेट मैदान में आयोजित होंगे। श्री धारणियां ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों को आश्वस्त किया कि अगर जिला प्रशासन व नगरपरिषद प्रशासन जिला क्रिकेट क्लब को एक क्रिकेट मैदान की जगह उपलब्ध करवाता है तो भविष्य में कॉल्विन शील्ड से बड़ा सुपरलीग टूनामेंट हनुमानगढ़ में करवाया जाएगा।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री संजीव बेनीवाल व कोषाध्यक्ष श्री राजीव गोदारा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में आरसीए प्रतिनिधि श्री ओम शर्मा, चयन समिति सदस्य श्री गजेन्द्र सिंह, अम्पायर श्री लोकेश शर्मा अजमेर,श्री रणजीत सैनी जयपुर,श्री श्यामल सेन,श्री विक्रम सिंह, स्कोरर श्री बलविन्द्र खोसा,श्री विजेन्द्र व्यास अपनी सेवाएं देगे। उक्त प्रतियोगिता में से चयनित दो टीमें 6 सितम्बर से आयोजित होने वाली सुपरलीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगीं। सुपर लीग प्रतियोगिता जयपुर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर में आयोजित होगी।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री संजीव बेनीवाल, उपाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह,सचिव श्री मनीष धारणिया, संयुक्त सचिव बलविन्द्र खोसा, कोषाध्यक्ष राजीव गोदारा, राहुल बिश्नोई, रामविलास चौयल, राकेश मटोरियां द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट से लगाव रखने वाले एवं खेलों को प्रोत्साहन करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री जगदीश अमरावत, उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति श्री अमीलाल सहारण, जिला खेल अधिकारी श्री सीताराम प्रजापति, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, पार्षद श्री तरूण विजय, व्यापारी श्री सुरेन्द्र बलाडिया, व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री बालकृष्ण गोल्याण, जूड़ो कोच श्री विनीत बिश्नोई, बार संघ अध्यक्ष श्री मनजिन्द्र सिंह लेघा, श्री अमन संधु,श्री अनिमेश जाखड़,श्री अश्विनी पारीक, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री विजय सिंह चौहान, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष श्री कमलजीत सैनी, सचिव श्री रामनिवास मांडण, सीआई श्री सुभाष कच्छावा,श्री लोकेश बिश्नोई इत्यादि को जिला क्रिकेट संघ द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री अमरजीत सेठी,श्री राजकुमार बागड़ी,श्री संदीप मित्तल,श्री राजेश बंसल,श्री ईशाक खान,श्री कपिल सहारण,श्री इशाक चायनान, पार्षद श्री मनोज सैनी,श्री संदीप बड़पग्गा,श्री नवीन मिढा इत्यादि अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह का संचालन श्री भीष्म कौशिक द्वारा किया गया
--------------------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे