आरटीओ व डीटीओ ने नवसृजित जिला परिवहन कार्यालय व आवंटित भूमि का निरीक्षण किया
श्रीगंगानगर,। नवीन सृजित जिला परिवहन कार्यालय सादुलशहर में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव शर्मा ने निरीक्षण किया। उसके पश्चात प्रादेशिक परिवहन अधिकारी व जिला परिवहन अधिकारी विनोद लेघा द्वारा नवीन सृजित जिला परिवहन कार्यालय सादुलशहर के लिए नई आवंटित भूमि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान तहसीलदार हरीश कुमार टाक एवं पटवारी ओम प्रकाश भी उपस्थित थे। डीटीओ श्री लेघा ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय सादुलशहर ने 31 अगस्त से दस्तावेज से सम्बंधित हर कार्य शुरु कर दिया है। कार्यालय का विधिवत उद्घाटन सोमवार, 6 सितम्बर को सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ समारोहपूर्वक करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे