किसानों ने हाईवे जाम कर बंद को सफल बनाया
समेजा कोठी।(सतवीर सिंह)केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए तीन काले कानूनों के विरोध में सयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज भारत बंद के तहत चक्का जाम रहा।किसानों ने सुबह ही बस स्टैण्ड पर एनएच 911 पर जाम लगा दिया।किसानों ने आपातकालीन वाहनों के आलावा किसी को भी आने जाने नहीं दिया।दुकानदारों ने बन्द का पूरा समर्थन किया व दुकानें बंद रखी।किसानों का हौसला अफजाई करने के लिए कामरेड हेतराम बेनीवाल धरना स्थल पर पहुंचे बातचीत की।किसी भी स्थिति से निपटने हेतु पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात रहा।धरना स्थल पर किसान कश्मीर सिंह,बलतेज सिंह,मंगल सिंह,अजायब सिंह,जगतार सिंह, भोला सिंह ,काका गिल,हर्षदीप, बुटा सिंह,सुखविंदर सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे