Advertisement

Advertisement

116 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

 आज 116 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

13 हजार शेष डोज का होगा टीकाकरण
30 हजार डोज और मिलेगी
श्रीगंगानगर,। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान गत दिनों आवंटित डोज में से लगभग शेष रही 13 हजार डोज का 28 सितम्बर मंगलवार को जिले के विभिन्न 116 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगी तथा जिले को मंगलवार को 30 हजार डोज और आवंटित होगी।
आरसीएचओ डाॅ. एच.एस.बराड़ ने बताया कि जिला चिकित्सालय गंगानगर में आॅनलाईन टीकाकरण होगा तथा जिले के 115 केन्द्रों पर आॅफलाईन टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण के लिये प्रातः 8 बजे स्लाॅट खुलेगा तथा टीकाकरण प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement