स्वस्थ रहने के लिए युवा प्रतिदिन जल्दी उठकर एक घंटे व्यायाम की आदत डालें- जिला कलक्टर
जिला मुख्यालय पर आयोजित फिट इण्डिया फ्रीडम रन में बोले जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल
हनुमानगढ । भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे देश में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के तहत् युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शनिवार को फिट इण्डिया फ्रीडम रन का आयोजन राजीव गांधी खेल स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक किया गया। फ्रीडम रन को मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने हरी झंडी दिखाकर प्रात 8 बजे रवाना किया। फ्रीडम रन राजीव गांधी स्टेडियम से तिलक सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।
फ्रीडम रन से पूर्व कार्यक्रम में भाग लेने वाले सैंकड़ों युवाओं को जिला कलक्टर द्वारा फीट रहने को लेकर प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस दौरान राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के अलावा जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के सदस्य श्री तरूण विजय, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, जिला खेल अधिकारी श्री सीताराम प्रजापत, सीओ (स्काउट) श्री भारत भूषण,जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति सदस्य श्री दलीप वर्मा, एनएसएस प्रभारी डॉ रामपाल, जिला युवा अधिकारी मधु यादव, एथलेटिक्स कोच श्री सुनील सामरिया, लेखा कार्यक्रम सहायक श्री कैलाश कुमावत समेत सैंकड़ों युवा उपस्थित थे।
फ्रीडम रन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन एक घण्टे खेलने या शारीरिक व्यायाम आवश्यक है। प्रतिदिन योगाभ्यास, वॉक, दौड़ इत्यादि जो भी आपको अच्छा लगता है वह करें। हम प्रण लें कि सुबह-सुबह हम खुद, अपने परिजन और पड़ोसियों को भी इससे बात के लिए प्रेरित करें कि वे एक घंटा शारीरिक व्यायाम के लिए दें।इससे हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। उन्होने युवाओं से कहा कि वर्तमान में नशाखोरी व अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए युवा आगे आएं और राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें।
जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के सदस्य श्री तरूण विजय ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हमें प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि हमें प्रतिदिन एक घंटा व्यायाम करना है। वो किसी भी रूप में हो सकता है। साथ ही कहा कि युवाओं को अभी से जिले में व्याप्त कुरितियों को समाप्त करने में अपनी प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए। ताकि हम आने वाली पीढ़ी को नशे के गर्त में जाने से बचा सकें।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 गांवों में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है एवं आगामी अक्टूबर माह में क्लीन इंडिया स्वच्छ भारत कार्यक्रम कराया जाएगा। मंच संचालन जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति सदस्य श्री दलीप वर्मा ने किया।
फ्रीडम रन में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक श्री विजय मोयल, श्री कमलेश कुमार, श्री मोहित कुमार इंसा, श्री कुलदीप पूनिया, एवं पूर्व स्वयंसेवक श्री योगेन्द्र सिंह, श्री इंद्राज पंवार, श्री अमित, सुश्री लक्ष्मी समेत नेहरू युवा केन्द्र से संबंध युवा/महिला मण्डलों के यूथ लीडर्स के साथ-साथ एनएसएस,एनसीसी,स्काउट एवं स्पोर्ट्स से जुड़े सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे