प्रधानाचार्य पद ग्रहण किया



 जोधपुर/ लोहवट। समेजा कोठी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से व्याख्याता के पद से पदोन्नत होकर आज श्रीमती बबीता कालवा ने जोधपुर के ब्लॉक लोहवट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छिला में प्रधानाचार्य पद पर कार्य ग्रहण कर लिया। हम आपको बता दें कि समेजा में बबीता कलवा ने विद्यालय विकास के भरपूर प्रयास किए थे, परिणाम स्वरूप कैमरे आदि लग पाए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ