Advertisement

Advertisement

जिला कलेक्टर के निर्देश पर रसद विभाग की बड़ी कार्यवाही

 जिला कलेक्टर के निर्देश पर रसद विभाग की बड़ी कार्यवाही

श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देश पर रविवार को जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी व प्रवर्तन अधिकारी गंगानगर श्री सुरेश कुमार द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।
 जिला रसद अधिकारी ने बताया कि सूरतगढ़ शहर में बाबा रामदेव रोड पर स्थित नन्दलाल स्वामी के नोहरे से जिसको किराये पर श्री पवन पुत्र श्री हीरालाल निवासी वार्ड नम्बर 23 सूरतगढ ने किराये पर लेकर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का भारी मात्रा में भंडारण बिना किसी परमिट या वैद्य लाईसेंस से विक्रय करने की मंशा से किया  हुआ था। मौके पर नोहरे पर श्री पवन के कब्जे से 2000 लीटर क्षमता की 15 प्लास्टिक कि सिथेंटिक टंकियों में कुल 28800 अवैध पट्रोलियम पदार्थ को अवैध भंडारण करने पर एक इलेक्ट्रोनिक डिस्पेंस यूनिट नोजल के साथ, एक बिजली मोटर दो बडी पाईपो से जुडी हुयी व 28800 लीटर संदिग्ध पेट्रोलियम पदार्थ को मय 15 प्लास्टिक टंकियों, 5 लीटर लोहे की कीप को जब्त किया व जब्त कर श्री चन्द्रशेखर पुत्र श्री गुलाबचंद को सुपर्दगी मे दिया गया। जब्तशुदा सामग्री को इसी एक्ट 1955 के तहत  6ए मे इस्तगासा न्यायलय जिला कलेक्टर को प्रस्तुत किया जायेगा। टेक्स वोईस अलका पेट्रो ग्लोबल प्राईवेट लिमिटेड अहमदाबाद के नाम से जीटीएल लाईट पेराफिन के नाम से 59 रुपये प्रति लीटर से कटा हुआ था जो कि जोधपुर की विनायक ट्रेड लिंक नियर डीपीएस स्कूल पीएल बाइंपास से कटा हुआ था। जिसको कि मुताबिक ट्रांसपर्टर बिल के अर्जुन लाजेस्टिक गांधीधाम कच्छ 370201 गुजरात के ट्रांसपोर्टर द्वारा 14 सितंबर को सूरतगढ लाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement