Advertisement

Advertisement

पंचायत समिति परिसर में प्रधान व विकास अधिकारी कार्यालय कक्ष का शिलान्यास

 पंचायत समिति परिसर में प्रधान व विकास अधिकारी कार्यालय कक्ष का शिलान्यास


श्रीगंगानगर, । सादुलशहर पंचायत समिति परिसर में प्रधान एवं विकास अधिकारी कक्ष का निर्माण कार्य विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुक्रवार को शुरु हुआ। मुख्य अतिथि सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़, उपखंड अधिकारी दयाराम रुयल, तहसीलदार हरीश कुमार टाक, विकास अधिकारी विनोद रेगर, मम्मड़खेड़ा सरपंच राजबाला स्वामी, सुनीता देवी, प्रमेंद्र खीचड़ ने पुजारी महेश मोट के सानिध्य में पूजा अर्चना करने के उपरांत दोनों कक्षों का शिलान्यास किया।
विकास अधिकारी विनोद रेगर ने बताया कि राज्य वित्त आयोग (पंचम) के अंतर्गत कार्यकारी संस्था ग्राम पंचायत मम्मड़खेड़ा की ओर से करवाया जा रहा है जिसके तहत दोनों कक्षों पर 20 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने विधायक श्री जांगिड़ से 60 वर्ष पुराने जर्जर हो चुके भवन के नवनिर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार से दिलाने की मांग की। इस अवसर पर कोष कार्यालय से भंवर सिन्हा, ग्राम विकास अधिकारी विवेक कथूरिया, सुभाष चंद्र, चंद्रकांता, बबनदीप ढिल्लों, प्रतीक शर्मा सहित पंचायत समिति स्टाफ, सरपंच व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement