एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
श्रीगंगानगर,। एनसीसी की 15वीं राज बटालियन का वार्षिक प्रशिक्षण का आयोजित 16 से 24 सितम्बर को गंगानगर में किया गया। इस शिविर में श्रीगंगानगर व बीकानेर के एनसीसी कैडेटों को भारतीय सेना में सेवा देने के लिये जागरूक किया जा रहा है, जिससे कैडेटों में उत्साह व जोश पैदा होगा। शिविर में भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों के रहन सहन की परिस्थितियों और सेना के नियमों से अवगत करवाया गया। एनसीसी कैडिट भारतीय सेना के हथियार और उपकरणों और उनके उपयोग की जानकारी सैन्य अधिकारियों द्वारा दी गई। इसके अलाव कैडिट के लिये पैरासेलिंग, ऑप्सिटिकल ट्रेनिंग और फायरिंग जैसे रोमांचकारी कार्यकलापों का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे