जिला उद्यानिकी विकास समिति की बैठक का आयोजन
श्रीगंगानगर,। उद्यान विभाग श्रीगंगानगर द्वारा जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन एवं अध्यक्ष एच.डी.एस., श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला उद्यानिकी विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री मुकेश बारेठ, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार), खण्ड श्रीगंगानगर डॉ जी.आर. मटोरिया, जोनल डायरेक्टर रिसर्च, कृषि अनुसंधान केन्द्र डॉ. आर.पी.एस. चौहान, सहायक आचार्य, कृषि विज्ञान केन्द्र पदमपुर डॉ. हरजिन्द्र सिंह, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड श्री चन्द्रेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला प्रबन्धक, पंजाब नैशनल बैंक, श्री सतीश कुमार जैन, सहायक आचार्य उद्यान, कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर डॉ. रवि कुमार मीणा, कृषि अधिकारी उद्यान श्री राजेन्द्र प्रसाद नैण, व्यवस्थापक सादुलशहर फल-सब्जी क्रय-विक्रय सहकारी समिति, सादुलशहर श्रीमती रीतिका आचार्य, प्रगतिशील कृषक श्री प्रमोद आसोना, 15 जैड़, श्री गुरसेवक सिंह, 2 सी छोटी, श्री दलीप गोदारा, नेतेवाला, श्री सुशील कड़वासरा, कड़वासरा उद्योग सादुलशहर आदि ने भाग लिया।
बैठक में सर्वप्रथम सहायक निदेशक उद्यान श्रीमती प्रीति बाला ने समस्त आगन्तुकों का स्वागत किया तत्पश्चात् श्रीमती प्रीति बाला ने पॉवर प्वाईंट प्रोजेक्टर के माध्यम से उद्यान विभाग की समस्त योजनाओं की गतवर्ष की प्रगति तथा इस वर्ष के आवंटित लक्ष्यों का विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया। जिला कलक्टर ने विभाग की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया एवं इस वर्ष के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित प्रगतिशील कृषकों से उद्यानिकी गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु विचार-विमर्श किया गया। कृषक श्री प्रमोद आसोना, 15 जैड ने किन्नू के उचित विपणन की व्यवस्था, आंधी तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुये ग्रीन हाऊस की अतिशीघ्र मुरम्मत, औद्योगिक इकाई व प्रासेसिंग यूनिट की स्थापना पर शीघ्र अनुदान दिये जाने के सुझाव बैठक में रखे। जिला कलक्टर ने इस पर सहायक निदेशक उद्यान को निर्देश देते हुये कहा उक्त समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव तैयार कर उद्यान आयुक्तालय को भिजवावें ताकि समस्याआंे का समाधान तुरन्त हो सके।
बैठक में सामुदायिक जल स्त्रोत तथा ग्रीन हाउस हेतु कृषकों की प्राप्त ऑन-लाईन पत्रावलियों का जिला कलक्टर की अध्यक्षता में लॉटरी द्वारा पात्रा कृषकों का चयन किया। जिनमंे सामुदायिक जल स्त्रोत की प्राप्त 143 पत्रावलियों की लॉटरी निकाली गई, जिसमें लक्ष्यानुसार श्री चन्द सिंह, चक 32 एफ श्रीकरणपुर, श्री सुरेन्द्रपाल सिंह, चक 4 जैड द्वितीय़, श्रीगंगानगर, श्रीमती शशिकान्ता, चक 14 बीजीडी, श्रीविजयनगर, श्रीमती नात्थी बाई, 2 जी बड़ी, श्रीगंगानगर, श्री गुरनाम सिंह का चयन किया गया। इसी प्रकार ग्रीन हाउस/शेडनेट हाउस की सामान्य वर्ग की 60 प्राप्त पत्रावलियों की लॉटरी निकाली गई, जिसमें भी लक्ष्यानुसार श्री पूनम चन्द, चक 8 एसएचपीडी, सूरतगढ, श्री अम्बूज कासनिया, चक 6 एमएल, श्रीगंगानगर, श्री बलदेव सिंह, चक 2 एफएफ श्रीकरणपुर एवं अनुसूचित जाति वर्ग में कुल 8 पत्रावलियांॅ प्राप्त हुई, जिनमें से लक्ष्यानुसार श्रीमती अमरजीत कौर, चक 3 पीजीएम, अनूपगढ़ का चयन किया गया।़
बैठक के अन्त में सहायक निदेशक उद्यान श्रीमती प्रीति बाला ने उपस्थित सभी अधिकारियों तथा कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे