प्रशासन गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारी कार्यशाला आयोजित
श्रीगंगानगर,। प्रशासन गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारी कार्यशाला का आयोजन मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को प्रारम्भ किया गया। पूर्व तैयारी कार्यशाला अपने उद्देश्य में सफल रही, जिसका परिणाम अभियान में उसकी प्रगति से लिया जायेगा। जनता को अधिक से लाभ राज्य सरकार, केन्द्र सरकार की योजनाओं में दिये जाने पर अंतिम पात्र को चिंहित कर लाभान्वित करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
इस कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुकेश बारेठ एवं प्रभारी अधिकारी प्रशासन गांवों के संग व सहप्रभारी श्री विक्रम जोरा एवं विभाग के मास्टर ट्रेनर श्री मनोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी एवं सीएसओ के प्रतिनिधि श्री पतराम द्वारा पूर्व तैयारी के संदर्भ में राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार अभियान में किए जाने वाले कार्यों के संबंध में समस्त ब्लाॅक से कार्यशाला में उपस्थित विकास अधिकारीगण, सहायक विकास अधिकारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर, सीएसओ के प्रतिनिधि, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे