जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
श्रीगंगानगर,। एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पंवार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में जिला टास्क फोर्स की बैठक गुरूवार को सम्पन्न हुई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में पूर्ण व्यवस्थाएं रखी जायें ताकि टीकाकरण शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के भवन व मिडिल स्कूल भी उपलब्ध नहीं हो तो सीनियर सैकेण्डरी स्कूलों में ऐसे ब्लाॅक चिन्हित करे जो अलग से हों तथा वहां बच्चे ना जायें । इन स्थानों पर ग्राम पंचायतें फर्नीचर, पंखे, पानी व बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण करेगी। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में नगरपरिषद, नगरपालिकाएं इन व्यवस्थाओं को देखेंगी।
उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य को नोडल अधिकारी बनाया जायेगा तथा 400 टीकाकरण शिविर लगाकर जिले को मिली वैक्सीन की डोज का उपयोग तुरन्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दूध बेचने वाले, सब्जी, आॅटो व भिखारियों के लिये अलग से टीकाकरण कैम्प लगाये जायेंगे, जिसकी तारीखें तय कर पहले से सूचित कर दिया जायेगा। इसी प्रकार रीको में भी शिविर लगाकर टीकाकरण किया जायेगा।
आरसीएचओ डाॅ. एच.एस.बराड़ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रा में निगरानी कमेटी व पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा द्वारा लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिये प्रेरित कर बुलाकर टीकारकण करवाया जायेगा। सभी पंचायत स्तरों पर वैक्सीनेटर के साथ पंचायतों द्वारा वेरीफायर व अन्य स्टाफ की व्यवस्था करवाई जाएगी। शहरी क्षेत्रा में शिविर आयोजित करने के लिये मिडिल स्कूल को चिन्हित किया जाएगा। शहरी क्षेत्रा में शिविर की व्यवस्थाए नगरपरिषद व नगरपालिका द्वारा करवाई जाएगी । शहरी क्षेत्रा में शिक्षा विभाग द्वारा संसाधन उपलब्ध करा स्कूल में शिविर लगाए जायेंगे। ऐसे लाभार्थी जिनकी द्वितीय डोज शेष हो उन्हें बुलाकर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाया जायेगा। काॅलेजों हेतु एक नोडल अधिकारी होंगे जो काॅलेजों में आने वाले टीकाकरण वंचित विधार्थी, अध्यापकों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे। परिवहन विभाग के समस्त वाहन चालक व कर्मचारियों का टीकाकरण करवाया जाएगा।
बैठक में सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल, एसीईओ मुकेश बारेठ, नगरपरिषद आयुक्त सचिन यादव, पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह, सीडीईओ हंसराज यादव तथा एनएचएम के अधिकारी उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे