श्रीगंगानगर,। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत ’’ पोषण एवं आयुर्वेद‘‘ कार्याशाला का आयोजन 3 ई छोटी के आंगनबाडी केन्द्र किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री विजय कुमार ने किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं में कुपोषण दूर करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक श्री हरिन्द्र दावडा बताया कि क्षेत्रीय भोजन एवं आयुर्वेद के माध्यम से कुपोषण को कैसे दूर किया जा सकता है के बारे बताया। बाल विकास परियोजना अधिकारी (ग्रामीण) श्री अनिल कुमार ने पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण माह की गतिविधियों की जानकारी दी। एफसीआई के लेखा प्रबन्धक श्री जसवन्त सिंह ने लाभार्थियों को पोषण किट वितरण की। आयोजित कार्यक्रम में स्वादिष्ट भोजन व पोष्टिक आहार की व्यंजन प्रदर्शनी की लगाई गई।
आयोजित कार्यक्रम में 3 ई छोटी की सरपंच श्रीमती गुड्डीदेवी, 4 ई छोटी के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी श्री जयप्रकाश, एफसीआई के द्धितीय अधिकारी श्री दलीप कुमार सेवलिया, 17 जैड की महिला पर्यवेक्षक श्रीमती इन्द्रा अरोडा सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे