Advertisement

Advertisement

पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

 पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

श्रीगंगानगर। पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ में आत्मा योजना अंतर्गत पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को शुभारंभ किया गया।
 केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ0 राजकुमार बेरवाल ने आए हुए पशु पालकों का स्वागत व्यक्त किया तथा पशुओं में होने वाले संक्रामक रोग जैसे खुरपका-मुंह पका, लंगड़ा बुखार, एंथ्रेक्स, गलघोटू आदि रोगों के लक्षण तथा बचाव की जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में केंद्र के डॉक्टर अनिल घोड़ेला ने पशुओं में होने वाले थनैला रोग, बांझपन तथा पशुओं में परजीवी  द्वारा होने वाले विभिन्न रोग जैसे थाईलेरियासिस, पशुओं के पेशाब मैं खून आना आदि समस्या परजीवी द्वारा होती है परजीवी पशुओं का खून चूसते हैं तथा उसके शरीर में अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न करते हैं। डॉ0 घोड़ेला ने पशुओं को परजीवी से बचाने के लिए घरेलू नुस्खे आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर में केंद्र के डॉक्टर मनीष कुमार सेन ने केंद्र में संचालित लेबोरेटरी में होने वाली जांच जैसे दूध, खून, पेशाब, गोबर आदि की जांच करवाने के लिए उनके सैंपल कैसे लें तथा सैंपल को सुरक्षित कैसे लेबोरेटरी तक पहुंचाएं के बारे में विस्तार से जानकारी दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement