Advertisement

Advertisement

Sameja kothi- दो जनों पर बकरी चोरी का मुकदमा दर्ज

 समेजा कोठी।आज राकेश कुमार निवासी 1 एलपीएम ढाणी ने दो जनों के खिलाफ नामजद चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर में प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि तारीख 10-09-21 की रात करीब 11 बजे जब सारा परिवार सो रहा था उक्त वक्त बकरी बोलने की आवाज आई तो उठकर देखा तो दो जाने बकरियां उठा दीवार फाद   रहे थे, मौके पर शोर मचाने पर बकरियां छोड़ लालाराम निवासी 6 एल पी एम मोटर साइकिल से भाग गया जबकि कृष्ण लाल को मौके पर पकड़ लिया।प्रार्थी ने इन दोनों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने 457,380/511 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement