समेजा कोठी।आज राकेश कुमार निवासी 1 एलपीएम ढाणी ने दो जनों के खिलाफ नामजद चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर में प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि तारीख 10-09-21 की रात करीब 11 बजे जब सारा परिवार सो रहा था उक्त वक्त बकरी बोलने की आवाज आई तो उठकर देखा तो दो जाने बकरियां उठा दीवार फाद रहे थे, मौके पर शोर मचाने पर बकरियां छोड़ लालाराम निवासी 6 एल पी एम मोटर साइकिल से भाग गया जबकि कृष्ण लाल को मौके पर पकड़ लिया।प्रार्थी ने इन दोनों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने 457,380/511 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे