Sameja kothi- पुलिस ने दुकानदार से बाल श्रमिक मुक्त करवाया

 समेजा कोठी।श्रीगंगानगर से मानव तस्करी यूनिट के ए एस आई रामभज ने समेजा कोठी में कार्यवाही कर एक फर्नीचर दुकानदार से बाल श्रमिक को मुक्त कराया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14वर्षीय बालक से फर्नीचर दुकानदार झाड़ू लगाना, किल लगाना,बर्तन साफ करना आदि कार्य करवाता था जिसके बदले बाल मजदूर को 10 रुपए प्रति दिन मजदूरी दी जाती थी।पुलिस को बालक ने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कार्य करवाया जाता था।जानकारी के मुताबिक बालक ने 10 वी क्लास फर्स्ट डिवीजन से पास की हुई है।पुलिस ने दुकानदार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामले की जांच भोम सिंह ए एस आई कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ