प्रशासन शहरों के संग अभियान
22 व 25 अक्टूबर को नगरपरिषद क्षेत्र में 15 अगस्त पार्क में लगेगा शिविरश्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान जो 2 अक्टूबर से प्रारम्भ है, के तहत 22 व 25 अक्टूबर 2021 को श्रीगंगानगर मुख्यालय पर नगरपरिषद क्षेत्र में 15 अगस्त पार्क में शिविर आयोजित किया जायेगा।
नगरपरिषद आयुक्त श्री सचिन यादव ने बताया कि 22 व 25 अक्टूबर को 15 अगस्त पार्क में वार्ड नम्बर 44 व 45 के लिये शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में अपंजीकृत दस्तावेजों के आधार पर पट्टे जारी करना, कृषि भूमि की योजना के पट्टे, स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे, कच्ची बस्तियों के पट्टे तथा लीज होल्ड पट्टों को फ्री होल्ड में बदलना इत्यादि विभिन्न प्रकार के कार्य शिविर में किये जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे