गंगानगर स्थापना दिवस 2021
प्रातः 8.30 बजे शिवपुर हैड पर व 10 बजे गंगासिंह चौक पर कार्यक्रम
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि 26 अक्टूबर 2021 गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में गंगानगर स्थापना दिवस से पूर्व की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। बैठक में चर्चा के बाद तय किया गया कि 26 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे शिवपुर हैड पर पूजा अर्चना, सर्वधर्म प्रार्थना व वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा। इसी दिन प्रातः 10 बजे गंगासिंह चौक पर माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा।
शिवपुर हैड पर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जल संसाधन विभाग को आवश्यक निर्देश दिये गये, वहीं पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण की तैयारी की जायेगी। गंगासिंह चौक पर सफाई व कार्यक्रम की तैयारियां नगरपरिषद द्वारा की जायेगी। जिला कलक्टर ने गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर नगरपरिषद व नगर विकास न्यास को मुख्य चौराहों पर रंगीन प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
26 अक्टूबर को सायं 4.30 बजे महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में पत्रकारों व जिला प्रशासन के मध्य वॉलीवाल का मैच होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने कहा कि 26 अक्टूबर के सभी कार्यक्रमों में जिला स्तरीय अधिकारी अपने कार्मिकों के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में एडीएम सर्तकता श्रीमती कमला अलारिया, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया, सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्री ऋषभ जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गिरधारी लाल, पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन श्री धीरज चावला, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री सुमन मनोचा, उपनिदेशक आयुर्वेद श्री हरिन्दर दावड़ा, उपनिदेशक कृषि जी.आर.मटोरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे