अनेक समस्याओं का किया गया निपटारा

 अनेक समस्याओं का किया गया निपटारा


विधायक गौड़ ने शिविर में समस्याएं सुनी
श्रीगंगानगर, । गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने प्रशासन गांवों के संग अभियान में आयोजित शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याए सुनी तथा उचित समाधान करने के निर्देश दिए।  ग्राम पंचायत नौ एमएल लठावाली में  प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता एसडीएम श्री उमेद सिंह रत्नु ने की। शिविर में 22 विभागों के  अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
 शिविर में 104 पट्टो के आवेदन आए जिनमें से नो पट्टे मौके पर जारी किए गए। आठ जॉब कार्ड विधायक श्री राजकुमार गौड़ व एसडीएम श्री उमेद सिंह रत्नु द्वारा वितरित किए गए। विद्युत विभाग के 3 प्रकरण आए, परिवहन विभाग की तरफ से रोडवेज के 22 पास जारी किए गए। तीन पेंशन स्वीकृत की गई। पालनहार योजना जोड़ने संबंधी पांच प्रकरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, टीकाकरण, समाज कल्याण विभाग,कृषि विभाग, आंगनवाड़ी संबंधी कार्य भी किए गए।
विधायक राजकुमार गौड़ ने ग्रामीणों से आह्वान किया के इस तरह पंचायतों में लगने वाले शिविरों का ग्रामीण ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं। क्योंकि उनकी समस्याओं के लिए पूरा प्रशासन उनके गांव तक पहुंच जाता है, ऐसे में अपनी मूलभूत समस्याओं का इस तरह के अभियान के तहत समाधान करवाना चाहिए।
शिविर में तहसीलदार दिव्य चावला, पंचायत समिति श्रीगंगानगर विकास अधिकारी श्री जितेंद्र खुराना, एडीओ सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश कुमार सहारण, श्री योगेश गौङ़, सरपंच श्री तरसेम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी  श्री राम कुमार भांभू, एलडीसी पूनम सहारण, बलतेज सिंह, ओम प्रकाश, राम कुमार स्वामी, सुरेश शर्मा मौजूद रहे। ग्राम पंचायत सरपंच श्री तरसेम सिंह व ग्राम विकास अधिकारी श्री राम कुमार भांभू ने शिविर को सफल बनाने पर ग्राम पंचायत के समस्त ग्राम वासियों का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ