अब दिल में गोल्ड मैडल जीत कर लाने की तमन्ना हैं, इसके लिये मेहनत जारी हैं
सांसद श्री निहालचंद ने कुश्ती की विश्व चौंपियन सरिता मोर को किया सम्मानिता
श्रीगंगानगर,। ओस्लो, नार्वे में आयोजित सीनियर कुश्ती विश्व चौंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर पहली बार श्रीगंगानगर पहुंची सरिता मोर का क्षेत्रीय सांसद श्री निहालचंद की ओर से सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में श्रीगंगानगर की दर्जनों सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संस्थाओं, पार्षदों ने इस प्रतिभावान खिलाड़ी का सम्मान किया। इस अवसर पर सांसद श्री निहालचंद ने कहा कि भारत की इस बेटी ने कुश्ती में रजत पदक जीतकर न सिर्फ श्रीगंगानगर को गौरवांवित किया हैं बल्कि भारतीय रेल परिवार व देश का गौरव बढ़ाया हैं। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।
कुश्ती की विजेता सरिता मोर ने कहा कि मुझे जो सम्मान दिया गया हैं, मेरा प्रयास रहेगा कि इस सम्मान को बरकरार रखते हुए अगली बार स्वर्ण पदक जीतकर लाऊंगी। मै अब अगली प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी हूँ। श्री आत्माराम तरड़ ने कहा कि हमारी बेटी सरिता की वजह से श्रीगंगानगर गौरवान्वित हुआ है यह हम सबके लिये गर्व की बात हैं। श्री गुरवीर बराड़ ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित किया जाना बहुत जरूरी हैं इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालना बहुत ही जरूरी हैं।
वर्तमान में सरिता श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर एचटीसी के रूप में नियुक्त हैं। उनके स्वागत के लिये नगर के अनेक प्रतिष्टित लोग जुटे। सरिता मोर ने 59 किग्रा भार वर्ग में ये कांस्य पदक जीता है। सरिता मोर ने स्वीडन की सारा जोहाना लिंडइनबोर्ग को 8.2 से हरा कर ये कांस्य पदक जीता हैं। कार्यक्रम में प्रदीप धेरड़, सतपाल कासनियां, तरसेम गुप्ता, नरेश सेतिया,कृष्ण मील, महेश पेड़ीवाल, सोनू नागपाल, गोपाल, विनोद सेठी, प्रेम चुघ, पार्षद चेस्टा सरदाना, नीलम रानी, गगनदीप कौर, सोनू पुतिर, आशा वालिया, अंजू सैनी, एडवोकेट सीताराम बिश्नोई, संजीव सैनी, रजत स्वामी, मनोहर, गोगी गुप्ता, ओमी नायक, निशांत पारिख, श्रवण पारिख, आशुतोष गुप्ता, अभिनव भूतड़ा, संजय महिपाल, शिव स्वामी, अमित चलाना, प्रियंक भाटी, कमल नारंग, अरविंद जाखड़, अशोक मुजराल, पवन गौड़, जगदीश घोड़ेला, वेद टाक, क्रांति चुघ, विजय शर्मा, सुभाष खींची सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने प्रतिभावान खिलाड़ी सरिता मोर व उनके पति व कुश्ती खिलाड़ी श्री राहुल मान का सम्मान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री रमज़ान अली चोपदार एवं एडवोकेट श्री संजीव सैनी ने किया।
इससे पूर्व आज सुबह सराय रोहिल्ला ट्रैन से श्रीगंगानगर पहुंचने पर सरिता मोर व उनके पति व कुश्ती खिलाड़ी श्री राहुल मान का स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार त्यागी, आरपीएफ थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र रत्नाकर, सीएमआई वेदप्रकाश शर्मा, जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा, सीटीआई इन्द्राज नोखववाल, श्री राजन, श्री राजवीर सिंह, श्री चन्द्रप्रकाश मित्तल सहित रेलवे स्टॉफ की ओर से सम्मान किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे