एक चालू भट्टी मय उपकरण, करीब 08 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त
1500 लीटर लाहण नष्ट कर 3 अभियोग दर्जश्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री् आनन्द शर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा ‘‘विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘ चलाया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया तथा श्री सहायक आबकारी अधिकारी जयप्रकाश एवं आबकारी निरोधक दल के निर्देशन में श्रीगंगानगर ग्रामीण के आबकारी थानाधिकारी श्री जे.डी. यादव के द्वारा श्री लोडूराम बैड़ा थानाधिकारी आबकारी थाना श्रीगंगानगर के साथ श्रीगंगानगर ग्रामीण क्षेत्र के गांव मलकाना ढाणी में संयुक्त रैड गश्त के दौरान तीन लीटर अवैध हथकढ़ शराब तथा 150 लीटर लाहण जब्त व 600 लीटर लाहण नष्ट कर आरोपी सोनू पुत्र श्री हुशियार सिंह रायसिक्ख निवासी मलकाना ढाणी श्रीगंगानगर व एक अज्ञात आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट में दो अभियोग दर्ज किए। श्री रत्ताराम थानाधिकारी आबकारी थाना अनूपगढ़ के द्वारा सड़क आम पुरानी मण्डी घड़साना से रावला रोड़ पर नाकाबन्दी कर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की गई तथा अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव चक 6 पी अनूपगढ़ में मलकीत सिंह पुत्र श्री भजन सिंह रायसिक्ख के मकान पर दबिश देकर एक चालू भट्टी मय उपकरण, करीब 30 लीटर लाहण व करीब 05 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद कर आरोपी मलकीत सिंह के विरूद्व आबकारी एक्ट में एक अभियोग दर्ज किया साथ ही रैड गश्त के दौरान 900 लीटर लाहण नष्ट किया व अवैध शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए अभियान की कार्यवाही निरन्तर जारी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे