Advertisement

Advertisement

बैंक खाता खुलवा कर पालनहार योजना और पेंशन का लाभ जल्द दिलाया जाएगा

 शिविर में मौके पर ही जारी किया महिला का परित्यक्ता और उसके बेटे का दिव्यांग प्रमाण पत्र 

बैंक खाता खुलवा कर पालनहार योजना और पेंशन का लाभ जल्द दिलाया जाएगा

हनुमानगढ़, । प्रशासन गांवों के संग अभियान में आमजन को बड़ी राहत प्रदान कर रहा है। बुधवार 6 अक्टूबर को संगरिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जंडवाला सिखान में लगाए गए शिविर में परित्यक्ता महिला श्रीमती गुणप्रीत को परित्यक्ता प्रमाण पत्र व उसके दिव्यांग बेटे जसनुर का दिव्यांग प्रमाण पत्र मौके पर ही बना कर दिया गया। 

शिविर प्रभारी संगरिया एसडीएम श्री रमेश देव ने बताया कि शिविर में गुणप्रीत नाम की महिला को चिन्हित किया गया। जो कि परित्यक्ता श्रेणी में थी और काफी समय से इधर उधर भटक रही थी। उसके साथ उसका एक बच्चा जसनुर भी था जो दिव्यांग था। शिविर में हाथों हाथ महिला का परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी किया गया व उसके बच्चे का दिव्यांग प्रमाणपत्र भी जारी किया गया। बैंक खाता खुलवाने की प्रक्रिया भी शुरू करवा दी गई व साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना व पेंशन द्वारा जल्द ही महिला को लाभान्वित कर दिया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement